
वरुन बत्रा बने डब्ल्यूआईसी रेंजर्स ट्रॉफी 2025 के विजेता
देहरादून: वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआईसी) इंडिया, देहरादून ने तीन दिवसीय रेंजर्स पूल चैंपियनशिप 2025 का सफलतापूर्वक समापन किया। नेशनल स्पोर्ट्स डे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसका रोमांचक फाइनल प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहा।
अंतिम दिन की शुरुआत राउंड रॉबिन प्रारूप से हुई, जिसमें तीन सेमीफाइनलिस्ट – ईशान आहूजा, क्षितिज मारवाह और वरुन बत्रा ने मुकाबला किया। कड़े संघर्ष के बाद ईशान आहूजा और वरुन बत्रा ने फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ 5 प्रारूप में खेला गया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने शानदार कौशल, धैर्य और सटीकता का प्रदर्शन किया। अंततः वरुन बत्रा ने निर्णायक बढ़त हासिल कर डब्ल्यूआईसी रेंजर्स ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर डब्ल्यूआईसी इंडिया के निदेशक अंकित अग्रवाल और सचिन उपाध्याय ने कहा, “रेंजर्स पूल चैंपियनशिप प्रतिभा, मित्रता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का सच्चा उत्सव रही है। हमें गर्व है कि सभी प्रतिभागियों ने इस टूर्नामेंट को यादगार बनाया। हम वरुन बत्रा को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हैं और रेफरी सारांश पुषोला का विशेष आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने निष्पक्षता और समर्पण के साथ पूरे टूर्नामेंट का संचालन किया।”