मसूरी । पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदली है। मसूरी में घना कोहरा होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ रहा है। मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी भी काम हो गई है। जिससे लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी में ठंड होने के कारण लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मसूरी में एकाएक ठंड होने से गरीब और मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है, जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाया जा सके। वहीं, मसूरी में बदलते मौसम का देश-विदेश से आ रहे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया है।