विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया शरबत वितरण।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया शरबत वितरण आज नजीबाबाद प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद के रेलवे स्टेशन पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में राहगीरों को शरबत वितरण किया अभिषेक त्यागी ने बताया की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समय समय पर समाज के बीच मै समय समय पर समाज हित के कार्य करता रहता है आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में राजगीरों को दुपहर 12.00 बजाय से शरबत वितरण करा गया कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी नजीबाबाद धीरज सोलंकी जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सुरक्षा प्रमुख अभिषेक त्यागी जी, नगर सह संयोजक दीपक कश्यप जी, प्रखण्ड सह संयोजक चंदर जी, प्रखण मंत्री अजय जी, प्रखण संयोजक पीयूष जी , प्रखंड सह मंत्री अरविंद कुमार जी, खंड मंत्री कृष्ण जी, नगर सुरक्षा प्रमुख नीरज सिंह राठौर, खंड संयोजक संदीप कुमार जी, खंड मंत्री गजेंद्र प्रजापति, ऋषभ कुमार लक्की प्रजापति , शोभित मित्तल ,अजय वाल्मिकी,अजय प्रताप,शिवम अग्रवाल , नमन अग्रवाल , डॉ राजीव अरोड़ा , डॉ जौहर ,मनीषा सैनी,दीपक वाल्मीकि,ईशम सिंह आदि उपस्थित रहे।