युवती की बरामदगी को लेकर ग्रामीण व भाजपा नेता पहुंचे थाने।
बिजनौर – ( मंडावली ) युवती की बरामदगी को लेकर ग्रामीण व भाजपा नेताओं ने थाने पर पहुंच कर मांग की व धरने पर बैठ गए इंस्पेक्टर के दो दिन के आश्वासन पर धरना छोड़ा दुष्यंत पुलिस चौकी से दरोगा महेश को हटाकर वहां का चार्ज एसडएसआई योगेंद्र कुमार को दिया और उन्हीं के नेतृत्व में लड़की की बरामद की की जिम्मेदारी खुद थाना थाना अध्यक्ष मंडावली ने ली।आज सुबह 11:00 बजे मंगल सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी रामनगर भाजपा नेताओं व ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंचकर युवती की बरामदगी को लेकर दुष्यंत पुलिस चौकी नवादा के इंचार्ज महेश चंद्र पर आरोप लगाते हुए हमसाज होने की बात कही जिस पर शैलेंद्र पाल सिंह चौहान बचाव करते दिखे लेकिन ग्रामीण व बीजेपी नेता आक्रोशित होकर जिद पर अड गए थाना अध्यक्ष ने आनंद आनन फानन में एस आई महेश कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र को हटाते हुए योगेंद्र कुमार को दुष्यंत चौकी का चार्ज दिया गया साथ इंस्पेक्टर ने दो दिन का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया गया 2 दिन के बाद यदि लड़की बरामद नहीं होती है तो सभी ग्रामीण अति पिछड़े वर्ग के लोग सामाजिक संगठन के लोग तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता फिर से मंडावली थाने का घेराव करने का कार्य करेंगे अब देखना है कि 30 अगस्त से लापता युवती को इंस्पेक्टर शैलेंद्र चौहान बरामद करते है या खाली आश्वासन ही है उपस्थित लोगों में भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सैन जिला मंत्री बलराज त्यागी चौधरी ईशम सिंह मंडल अध्यक्ष भागूवाला राजकुमार प्रजापति वरुण कौशिक सत्यपाल पाल राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान सतीश कुमार मनोज राठी अतुल त्यागी सुबोध बबलू नरेश नेमीशरण त्यागी बबलू त्यागी सतीश त्यागी संजीव त्यागी नत्थू सिंह विजय कुमार नवबहार सिंह प्रमोद पाल मनोज कुमार रोहतास विक्रम सिंह पुष्पेंद्र इत्यादि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व भाजपा नेता मौजूद रहे।