उत्तराखंडदेश - विदेशदेहरादूनफिल्मी जगतव्यापारसामाजिक
Trending

Videos Alarm उत्तराखंड का पहला OTT App जो दे रहा है स्थानीय कलाकारों को नई उड़ान और उत्तराखंड को नई पहचान

बिरणी आंखी गढ़वाली फिल्म थिएटर में ना लगकर Videos Alarm Ott पर होगी रिलीज़

उत्तराखंड /देहरादून/ गढवाली फिल्म बिरणी आंखी का पोस्टर, टिसर सॉन्ग कोटद्वार में रिलीज हुआ। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजना रावत, जिला सूचना अधिकारी पौड़ी योगेश पोखरियाल और रिखणीखाल के जिला पंचायत सदस्य अरुण शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

16 जनवरी 2026 को उत्तराखण्ड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियोज अलार्म” पर रिलीज होगी। बिरणी आंखी फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर, निर्देशक फैसल सैफी, मुख्य कलाकारो में कोटद्वार के सूरज कोटनाला, शिवानी भटट, अंशूल भारद्वाज व अन्य कलाकारो में सूरज सिंह रौतेला, उषा रौतला, पखेन्द्र रावत, सरोज रावत, माल्ती गौड़, ऋतु ध्यानी, ईशा जखमोला, सरोज रावत, संजीव संकल्प, सुभाष राणा, यशोधर डबराल, संजना गुसांई, स्वाति नेगी, स्क्रिप्ट राइटर शगुन नेगी, संगीत लेखक सुरेन्द्र भगत जगदीश, आवाज कौसर सैफी, अंकित शाह, काजल, शैलेश कल्याण ने काम किया है।

उत्तराखंड का एकमात्र OTT App जो उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला अपने आप में सक्षम OTT App है। प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होने वाला OTT app Android, IOS के साथ साथ अब टीवी पर भी उपलब्ध है।

वीडियोज अलार्म OTT को रिलीज हुए 5 माह हो चुके है जो उत्तराखंड का पहला OTT प्लेटफॉर्म है। इस ओटीटी पर अब तक असगार, मीठी मां कु आर्शीवाद फिल्म देखी जा सकती है, जिसमें आने वाले दिनों में आपको और भी कई नई फिल्म देखने को मिलेगी।

वीडियोज अलार्म ओटीटी के फाउंडर वैभव गोयल ने बताया की वीडियोज अलार्म एप अब एनरॉयड टीवी पर भी उपलब्ध है और इस Ott App को 8 से ज्यादा देशों में देखा जा रहा है। ऐप के माध्यक से उत्तराखंड की बोली भाषा, संस्कृति, वेशभूषा अन्य देशों में भी पहुंच रही है और दूर दराज के पहाड़ों में भी लोग इस ओटीटी को देख रहे है। साथ ही उन्होंने कहा की पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड एक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में पसंदीदा जगह बन रही है जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को एक नई दिशा और पहचान मिल रही है।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल ने कहा कोटद्वार के कलाकारों को पहली बार OTT प्लेटफॉर्म पर मौका मिला है जो बड़ी उपलब्धि है, और आगे भी इसी तरह से कोटद्वार की प्रतिभाओं को मौका मिलते रहना चाहिए।

इस फिल्म की शूटिंग कोटद्वार के निकट के क्षेत्रों के साथ ही दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड, फतेहपुर और दिल्ली में की गई है। फिल्म की थीम का कहना है कि फिल्म ओटीटी के द्वारा घर-घर पहुंचेगी और दर्शक घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकेंगे। वीडियोज अलार्म का विजन है, उत्तराखण्ड की फिल्म इंडस्ट्री को देश विदेश में प्रमोट करना। इस फिल्म को मोशन फिल्म फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button