बारामूला (जम्मू-कश्मीर)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार, उरी के सीमावर्ती इलाके में हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को उरी के बोजू थाला इलाके में हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों, स्वयंसेवकों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद अस्पताल में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक उरी के बुजथलन ततमुल्ला क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि बर्फबारी की वजह से सड़क पर काफी फिसलन हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी बारामूला में भर्ती कराया गया है।