गैरसैंण मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
चमोली। कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में गैरसैंण मार्ग पर वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। आसपास मौजूद लोगों द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैंण मार्ग के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। इसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई। हादसे में वाहन चालक की मौके ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकाला गया। शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबकि वाहन संख्या यूके 07 एडी 4432 है और मरने वाले का नाम संजय सिंह रावत बताया जा रहा है। संजय की उम्र करीब 40 साल के आसपास है, जो कर्णप्रयाग के सिरी गांव का रहने वाला था।चमोली जिले में कुछ दिन पहले भी हादसा हुआ था। तब जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर देर रात को सड़क हादसा हो गया था। बटलेश्वर मंदिर रौली ग्वाड़ के पास एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था। वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गये थे।