
बैंकॉक । थाईलैंड में बसे प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय द्वारा गठित थाई उत्तराखंड एसोसिएशन ने बैंकॉक के प्रतिष्ठित Marriott Hotel में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती (25 वर्ष) तथा पारंपरिक पर्व इगास-बग्वाल के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रवासी उत्तराखंडी सदस्य, उनके परिवारजन, तथा थाईलैंड में बसे अन्य भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक गीत, नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा और स्थानीय व्यंजन की झलक देखने को मिली, जिसने सभी उपस्थित जनों को उत्तराखंड की धरती की याद दिला दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल उत्तराखंड की गौरवमयी यात्रा के 25 वर्षों को मनाना था, बल्कि विदेश में रहते हुए भी अपनी लोकसंस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखना था।

इस अवसर पर थाई उत्तराखंड एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का भी एक वीडियो संदेश प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सभी प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य की रजत जयंती और इगास-बग्वाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने थाईलैंड में बसे प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय द्वारा सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के इस प्रयास की सराहना की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चन्द्र शेखर सिलोरी ने कहा,
“हमारा उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहें और उत्तराखंड की परंपराओं को पूरे विश्व में आगे बढ़ाएँ।”
कार्यक्रम का समापन उत्तराखंडी व्यंजनों के स्वादिष्ट भोज और सामूहिक लोकनृत्य के साथ हुआ, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।



