
देहरादून/ उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की बैठक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश और जिला कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से 9 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ आगामी 9 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन करेगा। इसके लिए प्रदेश सचिव सुभाष कुमार को संयोजक बनाते हुए पांच सदस्य कमेटी भी बनायी गयी। इस सदस्य कमेटी में सुभाष कुमार संयोजक के साथ टीना वैश्य, हेमेंद्र मलिक, इंद्रेशवरी ममगाई और राजेश बहुगुणा शामिल किए गए।
बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से संगठन प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी के नेतृत्व में ही कार्य करेगा तथा प्रदेश महामंत्री और अन्य पदों पर बदलाव कर लिया जाए। यह भी निष्कर्ष हुआ कि अगली बैठक में विचार करके प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर लिया जाए । इसके साथ संगठन की एक अनुशासन समिति बनाने पर भी विचार हुआ, जिसमें अधिकांश सदस्यों ने अनुशासन समिति बनाए जाने के पक्ष में विचार प्रकट किए। हालांकि कुछ सदस्यों का मत था कि अनुशासन समिति की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं है और किसी सदस्य की कोई गतिविधि अगर अनुशासन हीनता में आती है तो उसे बैठक में विचार समझाने की कोशिश की जाए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश सचिव राजीव शर्मा, दीपक गुसाईं, जिला अध्यक्ष कैलाश सेमवाल, जिला महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष इंद्रेशवरी ममगाई, जिला सचिव टीना वैश्य, हेमंत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिरारी, घनश्याम चन्द्र जोशी, नरेश रोहिला, धन सिंह बिष्ट, हेर्मेंद्र मलिक, राजेश कुमार बहुगुणा, ओमी पाल, जिला प्रचार मंत्री यशराज आनंद और जितेन्द्र नरूला आदि उपस्थित रहे।