यूपी सेतू निगम ने कहा कि जलालाबाद फ्लाई ओवर की मरम्मत कार्य एनएच कराएगा |
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) एक शिकायत में खुलासा हुआ है कि जलालाबाद फ्लाई ओवर ब्रिज अभी तक यूपी सेतु निगम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को स्थानांतरित नहीं किया गया है आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में यूपी सेतू निगम को भेजी एक शिकायत में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 जलालाबाद पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज की सड़क एवं ज्वाईंट की मरम्मत के सम्बन्ध में अवगत कराया था जिस पर बरेली में तैनात यूपी सेतु निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि निगम द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में रेल उपरिमागी सेतु का निर्माण कार्य माह जनवरी 2012 में पूर्ण किया जा चुका है । वर्तमान में उक्त कार्य रखरखाव से सम्बन्धित है, जोकि सम्बन्धित विभाग लोक निर्माण विभाक / एन०एच०ए०आई० द्वारा कराया जाना है। उधर जब इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को अवगत कराया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक आर के नागरवाल ने बताया की यूपी सेतु निगम द्वारा अभी तक उक्त फ्लाई ओवर राष्ट्रीय राजमार्ग को स्थानांतरित नहीं किया गया है सेतु निगम द्वारा फ्लाई ओवर को स्थानांतरित करने के संबंध में झूठी रिपोर्ट लगाने के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा पुन शासन को अवगत कराया गया है कि आखिर विभाग की लापरवाही के चलते जनमानस का जीवन खतरे में है साथ साथ उक्त फ्लाई ओवर को राष्ट्रीय राजमार्ग को स्थानांतरित करने की मांग की गई है ताकि मरम्मत कार्य समय से पूरा हो सके।