उत्तराखंड
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल गौचर में करेंगे जनसभा
गौचर / चमोली। भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह कल 12 अप्रैल को जनपद चमोली के नगरपालिका क्षेत्र गौचर में जनसभा करेंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है।
भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह की जनसभा को सफल बनाने के लिऐ गौचर में विधायक अनिल नौटियाल के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि 12 अप्रैल को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी जनपद चमोली के नगरपालिका क्षेत्र गौचर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी गौचर के मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जनपद में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की जनसभा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुऐ हैं।