
देहरादून/ बुधवार शाम को समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के उपरांत सीएम धामी भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का हिस्सा बने । इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
सीएम धामी ने अमृतकाल के महानायक और नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहृदय धन्यवाद दिया और कहा पीएम, जिनके मार्गदर्शन में आज हम इस ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण कर पाए।
समस्त प्रदेशवासियों का अभूतपूर्व समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए धामी बोले राज्य की जनता इस विधेयक के पारित होने से बेहद प्रसन्न है, चुनाव से पूर्व किए गए वादे को पूर्ण करने पर देवतुल्य जनता का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है।
उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाते हुए सीएम धामी बोले कि समान नागरिक संहिता विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है, जो हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है। यह मात्र एक संयोग नहीं बल्कि एक सुनहरा अवसर है जब देवभूमि से निकली समानता और समरूपता की धारा सम्पूर्ण देश का पथ प्रदर्शित करेगी।