गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत।

बिजनौर – ( मंडावर ) शुक्रवार को मंडावर के मोहल्ला कस्साबान निवासी समीर पुत्र हकीम उर्फ कल्लू, तनवीर पुत्र तहजीम, अमन, अनस, और तैय्यब गंगा नदी में स्नान करने के लिए मीरापुर खादर पहुंचे। मीरापुर खादर में गंगा किनारे एक नाव खड़ी हुई थी, पांचों दोस्त नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाने लगे। इसी बीच समीर और तनवीर ने नाव पर खड़े होकर गंगा में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही दोनों गहरे पानी में पहुंच गए और बाहर नहीं निकल सके। बाहर खड़े इनके अन्य तीनों दोस्तों से शोर भी मचाया मगर मौके पर कोई मौजूद था। आखिरकार दोनों गंगा में डूब गए। दोनों किशोरों के गंगा में डूबने की खबर पर परिजन और आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सीओ संग्राम सिंह और मंडावर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। मगर चिकित्सकों ने तनवीर (16) और समीर (16) को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही इनके परिवारों में गम का माहौल छा गया। गंगा में डूबकर मरने वाला समीर पांच बहनों का इकलौता भाई था। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि दो किशोरों की गंगा में डूबने की वजह से मौत हुई है। जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।