7 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज

रुड़की। हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। कलियर पुलिस ने मुकर्रबपुर निवासी जाकिर पुत्र ताहिर और इरशाद पुत्र इसाक नाम के दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो गांजा भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को मुकर्रबपुर गांव के सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 2 किलो गांजा भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम इरशाद पुत्र इसाक निवासी रहीस कॉलोनी बताया। युवक ने बताया कि वह गांजा जाकिर नाम के युवक को बेचने के लिए लाया है।
इसके बाद पुलिस ने जाकिर की तलाश शुरू की। पुलिस ने जाकिर को रहीस कॉलोनी उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया। पुलिस ने जाकिर के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है। जाकिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सारा माल उसी का है। वह इसको छोटी-छोटी मात्रा में सप्लाई करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ पुलिस अब आरोपियों की मादक पदार्थों से बिक्री कर अर्जित की गई संपत्ति की जांच भी कर रही है। ऐसी संपत्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।