अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की कारें व बाइक बरामद
फतेहपुर जनपद सहारनपुर : पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की दो कारे व आधा दर्जन बाईक बरामद की है। जबकि दो अन्य युवक फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना फतेहपुर द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि पुलिस टीम थानाध्यक्ष प्रमोद रावल के नेतृत्व में शनिवार की देर रात रुड़की रोड स्थित चौकी बड़कला पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी समय संदिगध अवस्था मे घूम रहे दो युवकों अज़ीम पुत्र सलीम व आसिफ पुत्र तस्लीम निवासीगण ग्राम जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर उत्तराखंड को दबोच लिया। जबकि उनका एक अन्य साथी सुमित बंसल थाना मंडी क्षेत्र मुजफ्फरनगर मौके से भाग गया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से 1 बुलेट व एक केटीएम बरामद की हैं।
बताया गया कि पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर उत्तराखंड के बहादराबाद से चोरी कर एक स्थान पर राखी गईं 2 बलेनो कार, दो बुलेट, 2 केटीएम व दो स्प्लेंडर बाईक बरामद कर थाने लाया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि उनका एक अन्य साथी इरफान उर्फ राजा पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादुपुर उत्तराखंड फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-मौ.खालिद शर्फी/सोनू राणा