उत्तकाशी। इस बार पर्यटक दयारा बुग्याल में स्कीइंग का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से ग्रामीणों को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
28 वर्ग किमी के दायरे में फैले 11320 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में स्कीइंग की अपार संभावनाएं हैं लेकिन प्रशासन इस बुग्याल में स्कीइंग को लेकर कभी गंभीर नहीं रहा है। बुग्याल की खूबसूरती यहां हर वर्ष हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां हर वर्ष रैंथल के ग्रामीण दूध मक्खन की होली भी खेलते हैं जिसे देखने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। दयारा बुग्याल की खूबसूरती और यहां हर वर्ष बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ग्रामीण स्कीइंग जैसे खेलों को बढ़ावा दिए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। अब पर्यटन विभाग यहां ग्रामीणों को स्कीइंग के लिए प्रशिक्षित करने जा रहा है जिससे ग्रामीण इसका व्यावसायिक रूप में प्रयोग कर सके। इसके लिए विभाग ग्रामीणों को 10 स्कीइंग किट भी उपलब्ध करा रहा है। पर्यटन विभाग का कहना है कि इस वर्ष बर्फ गिरते ही स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।