
नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट एनबी): एक बार फिर से रिलायंस ज्वेल्स ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है वैसे तो रिलायंस ज्वेल्स समय-समय पर लोगों के लिए विशेष ऑफर लेकर आता रहता है लेकिन इस समय रिलायंस ज्वेल्स अपनी 16वीं वर्षगांठ के मौके पर आभार कलेक्शन 2023 को लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों के लिए कुछ विशेष उपलब्ध रहेगा। रिलायंस ज्वेल्स आभूषण उद्योग में भरोसे और उत्कृष्टता का दूसरा नाम बन चुका है, जिसने अपनी 16वीं वर्षगांठ के मौके पर बड़े उत्साह के साथ आभार कलेक्शन 2023 को लॉन्च किया है, जिसका ग्राहकों को हमेशा इंतजार रहता है। रिलायंस ज्वेल्स ने बीते 16 सालों में शानदार कामयाबी हासिल की है और अपने ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाई है, और यह विशेष एनिवर्सरी कलेक्शन इसी के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक माध्यम है।
रिलायंस ज्वेल्स ने पिछले कुछ सालों में एक ऐसे ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जिसने अपने बेमिसाल डिजाइन और बेहद उम्दा कारीगरी के साथ ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक नई मिसाल कायम की है। हमारे लिए आभार कलेक्शन अपने सम्मानित ग्राहकों का शुक्रिया अदा करने का एक जरिया बन गया है। सोने और हीरे की इयररिंग्स के अति सुंदर डिजाइन, सही मायने में रिलायंस ज्वेल्स और इसके ग्राहकों के बीच 16 सालों के सुखद संबंधों का प्रतीक है। रिलायंस ज्वेल्स ने इस कलेक्शन के जरिये अपने सभी ग्राहकों के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त और उन्हें ष्धन्यवादष् कहने की कोशिश की है।
इस कलेक्शन के प्रत्येक इयररिंग का डिजाइन काफी सोच-समझकर तैयार किया गया है, जो बड़ी बारीकी से आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और अनोखेपन को बखूबी उजागर करता है। आभार कलेक्शन को ग्राहकों की पसंद के अनुरूप कई तरह के स्टाइलिंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें बेहद सादगी भरे लुक वाले गहनों से लेकर भव्य तरीके से आयोजित होने वाले समारोहों के लिए जबरदस्त स्टाइल वाले आभूषण शामिल हैं।
16वीं वर्षगांठ समारोह और आभार कलेक्शन के लॉन्च पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, सुनील नायक, सीईओ, रिलायंस ज्वेल्सने कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं, और हम अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने मूल्यवान ग्राहकों के असीम प्यार और उनके भरोसे को देते हैं। एक्सक्लूसिव इयररिंग्स के आभार कलेक्शन काफी मायने रखता है, क्योंकि यह ग्राहकों के साथ हमारे गहरे और मधुर संबंधों को दर्शाता है।