उत्तराखंड

स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव

देहरादून। तृतीय देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के तहत एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता सोनिया गर्ग, अध्यक्ष, सीआईआई, उत्तराखंड केंद्र ने की। कॉन्क्लेव के दौरान चयनित स्टार्ट-अप्स की ओर से सक्सेस स्टोरीज प्रस्तुत की गईं। इसमें पूजा खन्ना, ने आर2ई टेक्नोलॉजी, रेणु थपलियाल, ने परामर्श , डिवाइनप्रो से जूही गर्ग ने कॉल सेंटर, डॉ अन्नपूर्णा ने जियो टूरिज्म, विशाल गर्ग ने फार्मेसी, स्मार्ट किट से सौरभ कौशल, इनोवोकॉन से तरनजीत, हाइपेकर स्टार्टअप से अमोघ उनियाल, आदित्य कश्यप ने फूड टेक स्टार्ट-अप , एस के दादर लेगपीस स्टार्टअप, विकास शाह ने फ्लक्स मोटर्स और ई-बाइक, देव तनेजा ने एनीमेदेवता और कई अन्य ने अपने काम और सेवाओं से सम्बंधित जानकारिया साझा की । इस स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के विजेता लेगपीस, डिवाइनप्रो, फिटब्रेड, फ्लक्स मोटर्स और स्मार्ट सर्किट स्टार्टअप थे। इस महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन और विकास पर कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस महोत्सव में विभिन्न कॉलेजों के 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया । इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि एन रविशंकर थे। कुंवर राज अस्थाना ने तीन दिवसीय महोत्सव के समापन सत्र में महोत्सव के मुख्य बिंदु और विभिन्न सत्रों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 100 से शिक्षण और शोध संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हिमालयन एजुकेटर्स समिट 2022 का आयोजन और पांचवां हिमालयन एजुकेशन एक्सेलेंस अवार्ड 2022 का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर दुर्गेश पंत, डॉ. डीपी उनियाल, आर बी गुप्ता, डा यू एस रावत, डॉ नीना, डा नागराजन आदि भी मौजूद रहे। समापन सत्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button