फारुक हत्याकांड में तमंचा बेचने वाले पकड़े।

बिजनौर – ( किरतपुर ) मोहल्ला ढोलकिया निवासी फारुख के हत्यारोपियों को तमंचा बेचने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आजाद समाज पार्टी का नगीना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मेमन सादात निवासी वजाहत रजा है जबकि दूसरा आरोपी ग्राम इस्लामपुर सादात निवासी आकाश कुमार शर्मा है। वह ग्रामीण मंडल स्तर के भाजपा नेता का पुत्र है। दोनों का चालान किया है। फारुख का शव असरगरपुर के जंगल में बरामद हुआ था। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने फारुख की पत्नी अमरीन, उसके प्रेमी मेहरबान व मेहरबान के दोस्त उमर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि हत्या करने के लिए तमंचा खरीदने को अमरीन ने अपने कानों के कुंडल दिए थे। अवैध तमंचा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजनीतिक दलों से जुड़े हैं। आजाद समाज पार्टी के नेता वजाहत रजा के संबंध में कुछ भी बताने से बचते रहे।