जय जवान, जय किसान, जय मजदूर” के लगते रहे नारे।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) 20 मई 2025 को शाम 5 बजे, आरजु बैनक्वेट हॉल, जलालाबाद में भारतीय मजदूर किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के जिले के अध्यक्ष नवीन पाल, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नफीस, प्रमुख महासचिव जुबैर अंसारी, तिहसील मंत्री शहबाज अंसारी, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, जिला महासचिव तामिल, जिला मंत्री फैहीम खान, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल, जिला महासचिव मोहम्मद याकूब, सदस्य मोहम्मद इम्रान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान और मंडल उपाध्यक्ष इक़रामीुद्दीन सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सभी सदस्यों ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष नवीन पाल ने संगठन को जिला बिजनौर में मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया। बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने “जय जवान, जय किसान, जय मजदूर” के लगाते हुए नारे लगाए, जिससे बैनक्वेट हॉल गूंज उठा।यह बैठक स्थानीय स्तर पर संगठन की एकता और मजबूती को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण रही।