अंतराष्ट्रियअपराधउत्तराखंडदेश - विदेशपर्यटनवीडियोसामाजिकस्वास्थ्य

पीएम मोदी के विजिट पर था अटैक का प्लान/ पहलगाम अटैक के 3 संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

J&K / सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। इधर, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी जांच के लिए पहलगाम पहुंच गई है।

• रिपोर्ट में दावा- पीएम की विजिट के दौरान हमले का प्लान था

द प्रिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री की कटरा विजिट के मौके पर हमला करने का प्लान बना रहे थे। यह विजिट कैंसल हो गई थी। भले ही द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसमें लश्कर के 4 आतंकी शामिल थे, इनमें 2 स्थानीय थे। एक त्राल और दूसरा बिजबेहरा का था। 2 पाकिस्तानी आतंकियों का बैकग्राउंड पश्तून था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि इस हमले को इस तरह दिखाने का प्लान था कि इसे स्थानीय ग्रुप ने अंजाम दिया है। आतंकी बॉडीकैम और एके-47 से लैस थे।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल, आधिकारिक पुष्टि नहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों की तस्वीर है। हालांकि, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है सिर्फ संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।

4 आतंकियों की वायरल फोटो में से एक पाकिस्तानी आतंकी बताया जा रहा है। यह द रेजिस्टेंस फ्रंट के FT मूसा कैडर का आतंकी है।

इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में केस चलाया जाए, ताकि पूरी दुनिया को यह संदेश जाए कि ऐसे हमले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सिब्बल ने यह दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमला कराया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज शाम 6 कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा होगी। मीटिंग अब्दुल्ला के गुप्ताकर हाउस में बुलाई गई है।

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद बोकारो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने हमले के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तान को थैंक्यू लिखा था। युवका का नाम मो. नौशाद है। उसके पिता का नाम मो मुश्ताक है। चास थाने की पुलिस ने उसे मिल्लतनगर से अरेस्ट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button