फ्लाईओवर ब्रिज पर जमी घास और बढ़ रहे पेड़ों से हो सकता है खतरा।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र मे मौजूद ओवरब्रिज प्रशासन की लापरवाही के नमूने बन चुके हैं। इन ओवरब्रिज की साईड में पेड़ पनप रहे हैं जो कि भविष्य के लिए खतरा हैइस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने शासन और उत्तर प्रदेश सेतु निगम के उच्च अधिकारियों भेजी एक शिकायत में बताया कि नजीबाबाद के रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 गढ़मलपुर और 481 सैट मेरी स्कूल के पास बने दोनो फ्लाईओवर ब्रिज में भयंकर घास और पेड़ साइड में उग रहे है इस कारण फ्लाईओवर ब्रिज की सुरक्षा को खतरा हो सकता है क्योंकि यह घास ब्रिज के अंदर तक नीचे को समा रही है आरटीआई कार्यकर्ता ने इसका कारण फ्लाईओवर ब्रिज की खस्ताहालत में पड़ी सड़कों को बताते हुए कहां की जहां-तहां गड्ढे हो रखे हैं इस कारण जगह जगह पेड़ और घास उग रही है उन्होंने संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है।