उत्तर प्रदेशसामाजिक
छुट्टी लेकर आया युवक लापता।

बिजनौर – ( चांदपुर ) पुलिस को दी तहरीर में अनुराग ने बताया कि मध्य मेरठ निवासी उसका चचेरे भाई अमित आर्य (38) 11 जुलाई 2025 को कंपनी से आधा दिन की छुट्टी लेकर आया था, जिसे उसके साथी ने भैसाली डिपो पर छोड़ा था। उसी समय से वह लापता है। भाई का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पता चला है कि उसका भाई एक मोबाइल नंबर पर चांदपुर निवासी किसी लड़की से बात करता था। लड़की के बुलाने पर वह उससे मिलने बिजनौर गया था।अमित को तलाश करते हुए बिजनौर में घूम रहे थे। कुछ लोगों द्वारा उसके भाई का हुलिया बताते हुए बताया कि इस तरह के एक व्यक्ति के साथ एक महिला व चार व्यक्ति थाना चांदपुर के अकौधा नहर के पास मारपीट कर रहे थे। मारपीट के बाद गाड़ी में अपने साथ ले गए हैं।