उत्तर प्रदेशदुर्घटना
एक्सीडेंट में युवक की जान गई।

बिजनौर – ( हिमपुर दीपा ) गांव मानकपुरी निवासी रितिक और उसका चचेरा भाई अभिषेक पुत्र अजय कुमार बाइक से अपने ताऊ के लड़के सचिन की शादी के कार्ड बांटने निकले थे। सोमवार की देर शाम मंडावर क्षेत्र से घर लौटते समय बिजनौर-चांदपुर रोड पर पुलिस फायरिंग रेंज शाहपुर लाल के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर पीछे बैठे ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अभिषेक को बिजनौर अस्पताल भिजवाया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी बाइक का चालक बाइक लेकर मौके से भाग निकला।