जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मिशन 2024 में जुटी भाजपा ने अब गांवों के गलियारों से दिल्ली तक पहुंचने का रास्ता पकड़ा है। अभियानों और योजनाओं के माध्यम से आम जन तक पहुंचने की मुहिम में अब गांव चलो बूथ चलो अभियान शुरू किया गया हैै। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए माननीय पूर्व विधायक रविदासाचार्या सुरेश राठौर ने आज नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नांगल शोती, तिसोत्रा, रामदासवाली का दौरा किया | जैसे ही ग्राम वासियों ने माननीय विधायक जी को अपने बीच दैखा उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। वहा पर मौजूद लोगो ने माननीय विधायक जी का फुल मालाओं एव ढोल – नगाड़ों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। माननीय विधायक जी ने जैसे ही गांव का दौरा शुरू किया पूरा गांव उनके पीछे – पीछे जय श्री राम, जय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी और जय भीम के नारे में मगन हो गया। माननीय विधायक जी ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए अनेकों कार्यों के बारे में बताया और वहा पर मौजूद लोगो का हाल जाना। ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उन्हें केंद्र सरकार एव राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।