उत्तर प्रदेशसामाजिक
बारातियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला।

बिजनौर – ( हल्दौर ) क्षेत्र के गांव सेलपुरा बमनौला में आई बरात में शामिल बरातियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले से करीब एक दर्जन बरातियों की हालत बिगड़ गई। उनका पैजनिया में ही चिकित्सक से उपचार कराया गया।बुधवार को गांव सैलपुरा बमनौला निवासी नरेश की पुत्री की बरात हल्दौर क्षेत्र के गांव गंगौड़ा से आई थी। दोपहर में बराती पंडाल में खाना खा रहे थे। इस दौरान पंडाल के पास खड़े पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर किसी ने पत्थर मार दिया। छत्ता टूटने से मधुमक्खियों के झुंड ने खाना खा रहे बरातियों व घरातियों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में मनोज, सुमित, करन, प्रेमपाल सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। भगदड़ में सभी जान बचाने के लिए आसपास के घरों में घुस गए लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा। शाम तक भी बरात की चढ़त नहीं हुई थी।