पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ित के परिवार वाले।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामनगर में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने एक लड़की का अपहरण करके उसको बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर कहीं ले गया परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाना मंडावली में दिनांक 30.8.2024 को पीड़ित लड़की का पिता अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने गया था किंतु उसे धमकाकर डरा कर उसकी रिपोर्ट गुमशुदगी में दर्ज की जबकि पीड़ित पक्ष गौतम पुत्र हरिया सिंह वह उसके परिवार के खिलाफ अपहरण कर लड़की को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करने गया था कुछ दिन बाद जब गांव वाले और समाज के लोग थाने पर गए तब जाकर थाना मंडावली ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की और जांच दुष्यंत चौकी के इंचार्ज महेश चंद्र को दी काफी दिन बीत जाने के बाद जब पीड़ित पक्ष ने एफआईआर के बारे में जानकारी करनी चाहिए तो दरोगा महेश और कांस्टेबल धर्मेंद्र ने उनको डांटते हुए कहा कि तुम्हारी लड़की घर से भाग कर गई है तो गई तो किसी हिंदू के साथ ही है इस विवाद को क्यों इतना तूल दे रहे हो और छानबीन करने में समय लगता है कई बार दरोगा महेश ने खर्चे के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा नहीं देने पर दरोगा महेश ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यदि तुम ज्यादा उछल कूद करोगे तो लड़के वालों से कहकर तुम्हारे ऊपर एससी-एसटी लगवा कर जेल भिजवा दूंगा दरोगा महेश ऐसे कई करना में कर चुके हैं पहले भी गांव रामनगर की एक लड़की घर से भाग गई थी जिसकी एफआईआर होने के बाद भी उसे लड़की को आज तक बरामद नहीं किया गया दरोगा महेश ने उनके घर वालों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया था इस बात पर पीड़ित पक्ष बहुत दुखी हुआ और उन्होंने यह बात सभी ग्रामवासियों से कही तो गांव वाले कल दिनांक 13.9.2024 को एसपी बिजनौर कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी व्यथा सुनाई और प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया और थाना मंडावली को दो दिन का समय देकर कहा कि जल्द से जल्द लड़की को बरामद करो अब देखना यह है की मंडावली पुलिस बिजनौर पुलिस अधीक्षक की बात को मानकर कितनी जल्दी लड़की को बरामद करते हैं।