कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए प्रातकाल ट्रेन चलाए जाने की संस्तुति पुन उत्तराखंड सरकार ने की।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पौढ़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी तथा रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य उच्च रेल अधिकारियो को पूर्व में अवगत कराया था कि अगर कोटद्वार से प्रातकाल 5 और 6 बजे के बीच में कोई ट्रेन दिल्ली के लिए चले और शाम को यही ट्रेन वापस हो जाए तो रेलवे को लाखो रुपए प्रति माह की आय होगी तथा कोटद्वार सहित नजीबाबाद बिजनौर गजरौला मार्ग के लोगों को तथा व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा। इसी परिपेक्ष में नवंबर माह में उत्तराखंड शासन के अपर सचिव नरेंद्र कुमार जोशी ने रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अनुसचिव को भेजे पत्र में कहा कि कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए प्रातकाल समय में ट्रेन का संचालन करने के संबंध में उत्तराखंड शासन द्वारा यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि इस संबंध में अपेक्षानुसार अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से शासन और संबंधित को अवगत कराएं अभी संबंध में पुन उत्तराखण्ड के अपर सचिव नरेंद्र कुमार जोशी ने रेल मंत्रालय को पुन पत्र लिखा है।