रमा जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) अमर उजाला फाउंडेशन के दोस्त पुलिस अभियान के अंतर्गत नजीबाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी धीरज कुमार सोलंकी ने कहा कि पुलिस को दोस्त समझें, निडर रहें, अभिभावकों, शिक्षकों और परिवार से समस्याएं साझा करें। आधुनिकतावाद और लुभावनों व प्रलोभनों से बचें। सोलंकी ने छात्रों को महिला हेल्प डेस्क सहित थाने की कार्य प्रणाली का निरीक्षण कराया। अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया का सदुपयोग करने, साइबर क्राइम के तरीकों को पहचानने, ठगी का शिकार होने से बचने के प्रति जागरूक किया। एसएसआई इलम सिंह ने छात्रों को निडर रहने और आवश्यकता पड़ने पर महिला हेल्थ डेस्क से मदद लेने की सलाह दी। रमा जैन की प्राचार्या डॉ. मृदुल त्यागी, डॉ.भावना अरोड़ा, डॉ. पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में थाने पहुंची छात्रों ने उत्सुकता से पुलिस से सुरक्षा और अपराध संबंधी शंकाओं का समाधान किया।