रेलवे द्वारा पूछताछ केंद्र की सेवा को बंद किए जाने की शिकायत रेल मंत्रालय को की गई।

बिजनौर – ( नजीबाबाद) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजी एक शिकायती में बताया कि रेलवे द्वारा उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद वर्षों पुरानी पूछताछ केंद्र की सेवा को 24 घंटे के स्थान पर मात्र 8 घंटे सुबह 8 बजे से साय 4 बजे तक कर दिया गया है जो कि गलत है शिकायत में बताया गया है कि यह स्टेशन उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर है और 24 घंटे यहां पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि हर व्यक्ति पर मोबाइल उपलब्ध नहीं है और वह पूछताछ केंद्र पर जाकर ही गाड़ियों के आवागमन के संबंध में-पता करता है रेलवे के इस फैसले से उन पैसेंजरो को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा जिस पर कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है आरटीआई कार्यकर्ता ने पुरानी व्यवस्था को पुन बहाल किए जाने की मांग पत्र में की है।