अन्याय के खिलाफ सामाजिक लड़ाई हमेशा जारी रहेगी – बहुजन पैंथर।
बिजनौर – ( किरतपुर ) किरतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर लाला मे रहने वाला बिजेंद्र (55) शुक्रवार की दोपहर आठ वर्षीय बालिका को दस रुपये का लालच देकर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की सुबह बहुजन पैंथर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता किरतपुर थाने में पहुंचे। थाने में आधा घंटा तक बहस हुई। बहुजन पैंथर संगठन के कार्यकर्ता आरोपी को उन्हें सौंप देने तथा फांसी देने की मांग करते रहे। पुलिस ने समझा बुझाकर वापस भेजा तो मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे से भी पुलिस ने किसी तरह से हटाया। इसके बाद 150 से 200 बहुजन पैंथर संगठन के कार्यकर्ता बाइकों से पीड़िता के गांव पहुंचे। भीड़ का रुख भांपते हुए आरोपी का परिवार घर छोड़कर भाग गया। आरोपी की जाति के अन्य लोगों ने भी अपने अपने दरवाजे बंद कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्किल में लॉ एंड आर्डर स्कीम को लागू कर दिया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी पांच थानों की पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। एसपी ने लोगों को हंगामा नहीं करने की हिदायत दी। कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस के साथ बहुजन पैंथर के कार्यकर्ताओ की नोकझोंक भी हुई।