उत्तर प्रदेशअपराध
दुकानदार के भाई को मारी गोली।

बिजनौर – ( कोतवाली ) थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर खाना के रहने वाले हिमांशु सैनी की नूरपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने परचून की दुकान है। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब दस बजे दुकान पर हिमांशु और उसका चचेरा भाई रितिक मौजूद थे। तभी युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ। हमले से बचने के लिए एक युवक हिमांशु की दुकान में घुस गया। हमलावर दुकान में आकर भी मारपीट करने लगे। हिमांशु ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके और उसके चचेरे भाई के साथ भी मारपीट की। साथ ही तमंचे से फायर कर दिया। गोली रितिक के पैर में लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शगुन, लक्की और दुष्यंत निवासीगण जोधूवाला और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।