ग्राम पंचायत का रास्ता बदहाल , मरम्मत की उठी मांग।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सहजहापुर रोशन के ग्राम रत्नपुर के रास्ते की हालत अत्यंत खराब है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान अनवर अख्तर के अथक प्रयास के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। रास्ते की खस्ता हालत से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों एवम् किसानों को हो रही है। इस रास्ते की हालत पानी भरने से इतनी खराब है की यहां से कोई भी इंसान पैदल भी नही निकल पा रहा हैं। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मांग के समर्थन में अशोक कुमार, राजपाल सिंह, बिनित कुमार, शोभित सिंह, मानचंद सिंह, शुगविर सिंह, नरेंद्र सिंह, मोंटी कुमार, मोहित कुमार, यश पाल, रामोतार सिंह, उषा देवी, सलेश देवी, राजबाला देवी, सजना देवी आदि लोग मौजुद रहे।