डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल

टिहरी। डोबरा चांठी पुल से लंबगांव जाने वाली सड़क खतरनाक हो गई है। खस्ताहाल सड़क के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भर गया है। इससे वाहन चालकों को बड़ी मुश्किल पेश आ रही है। एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल से लेकर गांव तक सड़क की बुरी दशा के चलते वाहन चालकों को और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। यात्रा सीजन के चलते आजकल बड़ी संख्या में यात्री सेम मुखेम पहुंच रहे हैं। सेम मुखेम पहुंचने के लिए डोबरा चांठी पुल से होकर लंबगांव होते हुए जा रहे हैं। आजकल तेज बारिश के चलते सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है। इस कारण वाहन चालकों को समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। देश-विदेश के पर्यटक डोबरा चांठी पुल और सेम मुखेम पहुंच रहे हैं। साथ ही यहां सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए क्रॉस बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं। सरकार ने तीन सौ करोड़ की लागत से डोबरा-चांठी पुल तो बना दिया, लेकिन पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क बदहाल बनी है।