10 सितंबर तक जिन भी वर्करों का बकाया रुका हुआ है वह क्लियर कर दिया जाएगा – पवन जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की ओर से पवन कंस्ट्रक्शन कंपनी जो की नगीना से हरिद्वार तक हाइवे निर्माण का कार्य देख रही है ,उसके वर्करों के सहयोग हेतु परियोजना निदेशक नजीबाबाद के कार्यालय पर एक धरने का आयोजन किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पवन जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी हंस जैन और उनके सहयोगी , तथा कंपनी के जनरल मैनेजर आदि लोग धरना स्थल पर वार्ता करने हेतु पहुंचे संगठन की ओर से प्रदेश प्रवक्ता चौधरी सुखविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मोर्चा संभाला ,जिसमें निश्चित हुआ कि आगामी 10 सितंबर तक जिन भी वर्करों का बकाया रुका हुआ है वह क्लियर कर दिया जाएगा, जो लोग कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं वह काम करते रहें ,और अगर कोई कंपनी के साथ आगे काम करना नहीं चाहता है तो उसे उसके पूरे हिसाब किताब के साथ कंपनी द्वारा मुक्त कर दिया जाएगा , आपसी सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया गया । भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की ओर से युवा जिला अध्यक्ष नीरज चाहल, जिला प्रभारी चौधरी राजवीर सिंह ,जिला महासचिव कुलदीप मोर, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा ,जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह, मोहित चौधरी ,जिला महासचिव युवा मोर्चा, बलकरण सिंह,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,जिला प्रचार मंत्री कपिल कुमार ,चौधरी सुरेंद्र सिंह ,चौधरी महिपाल सिंह, मनोज कुमार,लकी आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा नजीबाबाद से हरिद्वार तक निर्मला अधीन आयम नेशनल हाईवे में बड़े गढ़ों को भरवाने हेतु तथा संपूर्ण राज में प्रयुक्त हुई सामग्री की जांच क्षेत्र परियोजना निदेशक से मांग की गई।