
- होटल में अचानक आग लगने से मची खलबली
मसूरी। रविवार सुबह चार बजे कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे।
गौर हो कि मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग सुबह करीब चार बजे के आसपास लगी। बताया जा रहा है कि होटल में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए कमरे लगे हुए नहीं थे। हादसे के वक्त सिर्फ कुछ होटल कर्मी ही मौजूद थे। जिन्होंने भागकर जान बचाई। होटल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं आग आसपास के रिहायशी इलाकों तक ना पहुंचे इसके लिए दमकल विभाग लगा हुआ है। वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि होटल के नीचे खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए।