जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह जुलाई, 2024 की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह जुलाई, 2024 की बैठक आहूत की गयी जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता, प्रा0ख0 लो0नि0वि0, बिजनौर/नजीबाबाद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में यातायात की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। ट्रेफिक नियमों के अनुपालन एवं प्रभावी प्रवर्तन हेतु सीट बेल्ट एवं हेलमैट अनिवार्य किये जाने का अभियान चलाया जाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए विगत वर्षों में 2018 के उपरान्त चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर किये गये सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें लोक निर्माण विभाग एवं एन0एच0ए0आई0 द्वारा किये गये सुधार कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। वर्तमान में संकरी पुलियों/लघुसेतु संकरी होने के कारण दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहने के दृष्टिगत इनके चौड़ीकरण हेतु कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।