उत्तर प्रदेशसामाजिक
विधुत विभाग ने जर्जर विद्युत खंभे को बदलवाया |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) जर्जर हालत में खडे खंबे को विद्युत विभाग ने शासन और उच्च अधिकारियों की गई शिकायत के बाद बदलवा दिया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में शासन और उच्च अधिकारियों को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि हरिद्वार मार्ग स्थित ग्राम अलीपुरा के तहत बिजौरी वाले तिराहे पर उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है जिसका खंबा जर्जर हालत में हैं जोकि कभी भी गिर सकता था । शिकायत में बताया गया था कि अगर यह उच्च क्षमता का विद्युत खंभा सड़क पर गिर गया तो भयंकर घटना यहां पर घट सकती है और मानव का जीवन खतरे में पड़ सकता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधुत विभाग ने उक्त जर्जर हालत में खडे विधुत खंबे बीते दिनों बदलवा दिया आरटीआई कार्यकर्ता ने उक्त कार्य के लिए विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया है।



