उत्तर प्रदेशसामाजिक

एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में आयोजित की गयी।

बिजनौर – एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में आयोजित की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)/(ग्रामीण)/(पूर्वी), मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी कलक्टर बिजनौर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग्स निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में आम जनमानस को नशीले पदार्थांे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए समाज कल्याण विभाग (नोडल विभाग) को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्कूल कॉलेजों में जनजारूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं तथा सार्वजनिक स्थलों उसके आस-पास की दुकानों एवं मेडिकल स्टोरों पर नषीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोकथाम हेतु विशेषकर मेडिकल स्टोरों की पुलिस एवं औषधि निरीक्षक के साथ सघन जांच पड़ताल के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ विभाग को हॉस्पिटल में आने वाले ड्रग्स के सेवन सम्बन्धी मामलों का विवरण उपलब्घ कराने के निर्देश दिये गये। मादक पदार्थों द्वारा होने वाले दुष्प्रभावों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु एन0जी0ओ0 एवं नशा मुक्ति केन्द्रों की भी सहायता ली जाये। नश मुक्ति केन्द्रों से मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम करने से सम्बन्धित सलाह ली जाये एवं नषे के आदी लोगों को, जहां तक सम्भव हो सके नशा मुक्ति केन्द्रों की सहायता से नशे की आदतों से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जाये। बैठक के अन्त में सभी सदस्यगण आपस में समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला मद्यनिषेध अधिकारी व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को आगामी बैठक में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने कि कार्ययोजना सहित उपस्थित होने के निर्देष दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button