भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) ग्राम जगदीशपुर बाजोपुर में भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रताप ने देहरादून के प्रसिद्ध कैलाश हास्पिटल के सौजन्य से आज 22 दिसम्बर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर कैलाश हास्पिटल से आए डॉक्टर नितिन, डॉक्टर यज्ञ.डॉक्टर अंकित आदी उपस्थित रहे ! शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यज्ञा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम अवतार व जनरल फिजिशियन डॉक्टर नितिन द्वारा क्षेत्र के लगभग 200 ग्रामीणो का विभिन्न रोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर लाभ दिलाया.व निशुल्क दवाई उपलब्ध करायी गई..शिविर आयोजन में कैलाश हास्पिटल देहरादून की तरफ से अभिषेक त्यागी,अभिनाश शर्मा हेमंत त्यागी अभिषेक रावत नेहा आदी का सहयोग रहा साथ ही भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत के जिलाध्यक्ष दिपक कश्यप की बिजनौर टीम ने शिविर आयोजन में काफी योगदान प्रदान किया प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रताप ने सभी डॉक्टर व भारतीय हिन्दू परिषद अखंड भारत के सभी बिजनौर की टीम का सम्मान करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



