चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ होटल में मारा छापा |
The hotel was raided by the police.

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नजीबाबाद की पुलिस चौकी गंग नहर के समीप में चल रहा श्याम रेस्टोरेंट मैं आए दिन लड़की ने लड़कों के जोड़े आते हैं यह कहना है आसपास के किसानों का | जिससे आसपास के क्षेत्र में बुरी संगत की आदत फैल रही है | रेस्टोरेंट में एक लड़का और लड़की रूम के अंदर थे जब पत्रकार बंधुओं ने लड़की और लड़के की जानकारी चौकी के सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को दी गई तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लड़का और लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाया फिर गाड़ी से नीचे उतार दिया | लड़का और लड़की को छोड़ने का कारण जब पत्रकार बंधुओं ने पुलिस प्रशासन से किया तो चौकी सब इंस्पेक्टर ने कहा कि वह नाबालिक थे और होटल में जन्मदिन मानाने आये थे | इस होटल के आसपास किसानों के खेत भी आ रहे हैं तथा वहां पर महिलाएं भी खेत पर कार्य करने के लिए आती है सूत्रों के हवाले से बताया गया कि होटल स्वामी लड़के लड़कियों को रूम देने के लिए मोटी रकम ले लेता है और एक दो घंटा रूम किराए पर देता है |