उत्तर प्रदेशआपदा
जलस्तर बढ़ने पर गंगा बैराज का रास्ता बंद किया।

बिजनौर – पहाड़ों में बारिश होने व गंगा में ज्यादा पानी छोड़े जाने से मुजफ्फरनगर व बिजनौर जनपद की सीमा पर बने गंगा बैराज में पानी का जलस्तर खतरे के निशान पर बह रहा है। जिस कारण मुजफ्फरनगर से होकर बिजनौर, मुरादाबाद आदि स्थानों पर जाने वाली निगम की बसों का आवागमन इस मार्ग पर बंद कर दिया गया है। इन बसों को वाया मेरठ व गजरौला होकर बिजनौर आदि स्थानों पर भेजा जा रहा है। वाया मीरापुर होकर बिजनौर जाने के लिए 60 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। 84 रुपये किराया लगता था। अब 202 किलोमीटर सफर करने के साथ ही किराया भी 142 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। वाया मीरापुर होकर बिजनौर जाना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।