अवैध खनन का खेल सोमवार को हुआ समाप्त।

बिजनौर – ( नगीना ) काफ़ी समय से चल रहे अवैध खनन के खेल का सोमवार को समाप्त हो गया है। चार थानों की पुलिस पुलिस और प्रशासन की टीम ने खो नदी में छापामारी करते हुए खनन करने वाले 37 लोगों को पकड़ लिया। मुख्य खनन माफिया भाग निकला। एसडीएम आशुतोष जायसवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम अब्दुलपुर फजलपुर पहाड़ा में सोमवार रात 12:30 बजे छापा मारा। कार्रवाई मंगलवार की सुबह चार बजे तक चली। कार्रवाई के दौरान टीम को मौके पर खनन होते हुए मिला। पुलिस ने मौके से 33 ट्रैक्टर ट्राॅली व 37 लोगों को पकड़ लिया। मौके से काफी संख्या में खनन करने वाले और माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर भाग भी निकले। पकड़े गए सभी लोगों को एसडीएम की कोर्ट से जमानत दे दी गई। एसडीएम आशुतोष जायसवाल का कहना है कि नियमानुसार खनन कार्य सूर्यास्त के बाद नहीं होता है। रात तक खनन कार्य होने की शिकायत के चलते ही टीम मौके पर गई थी। उनका कहना है कि खनन अवैध क्षेत्र में हो रहा था या वैध क्षेत्र में हो रहा था। इसका पता खनन अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।