उत्तराखंडदेहरादून

गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में रही गोरखाली समुदाय के गीतों की धूम

  • नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद ने किया सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ
  • अर्शतारा के गणेश वंदना से शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या, बांसुरी और ढोलक की मनमोहक धुन ने सांस्कृतिक गीतों की संध्या को बनाया मनमोहक

देहरादून।  गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 के विधिवत उद्घाटन होने के बाद आज की प्रथम भव्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बांसुरी और ढोलक की मनमोहक धुन प्रस्तुति के साथ हुआ ।
आज के मुख्य अतिथि खास मेहमान नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड में शुरू हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक बालिका ने झांसी की रानी का रूप धारण करने के साथ ही अपने जोश और कला का प्रदर्शन किया, वहीं कई महिला बाल कलाकारों ने भी शानदार आकर्षक गोरखाली गीतों की प्रस्तुतियों से सभी श्रोताओं का मन-हृदय मोह लिया । वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित आकर्षक मेला एवं सांस्कृतिक संध्या में गीतों की प्रस्तुतियों से सभी झूम उठे । आज पहले दिन की संध्या में जहां अर्शतारा ने भगवान गणेश की वंदना के साथ उत्सव की शुरुआत की, वहीं सिंदुली कलाकार (नेपाल से समूह) का भी नृत्य प्रदर्शन भव्य एवं बहुत ही आकर्षक रहा । नेपाल की जीवंत संस्कृति और परंपराओं पर भी ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन आकर्षक रहा ।


आज की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक पार्वती थापा और सुनील थापा की गोरखाली प्रस्तुतियों ने तो महफिल में चार-चांद ही लगा दिए । नेपाल के इन दोनों ही मशहूर गायकों की मधुर आवाज ने अपना जादू जमकर बिखेरा । इन्हीं गीतों की श्रृंखला में “ए नी हजूर”, “मान बुझ्ना तिम्रो हुना” कुंडा नृत्य और संगीत ने भी श्रोताओं को खूब आनंदित किया ।आज की सांस्कृतिक संध्या में कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जिनमें मुख्य रूप से ब्रिगेडियर आरएस थापा, कैंट के सीईओ डॉ. हरेंद्र सिंह, कर्नल आदित्य श्रीवास्तव, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, दुर्गा एसोसिएट के विक्रम थापा, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, अवंतिका रेजिडेंसी के प्रोपराइटर सुरेंद्र पांडे, पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान, वीर गोरखा कल्याण समिति के संरक्षक ई० मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई, अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग,उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग,सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही,ज्योति राना, बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button