उत्तर प्रदेशसामाजिक

जन सामान्य की समस्याओं का करें निस्तारण – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

बिजनौर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नवनिर्वाचित नगर निकाय अध्यक्षों को आहवान किया कि जिला बिजनौर के नगर निकाय क्षेत्रों को विकास एवं उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि बिजनौर के निकायों के विकास के मामले में जिला प्रशासन हर सम्भव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आहवान किया कि अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्र को विकसित, सुन्दर, स्वच्छ और पालीथिन मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करें और उसको धरातल में उतारें ताकि आपकी नगर पालिका देश की सर्वोच्च नगर पालिका बने। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को याद दिलाते हुए कहा कि जनता के प्रति उनकी जवाबदेही निश्चित है, क्योंकि उन्होंने आपको इस विश्वास के साथ चुना है कि उनके शहर का सर्वांगीण विकास होगा और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिजनौर की अधिकांश नगर पालिका प्रदेश के सर्वाधिक विकसित निकायों में शामिल होकर नए-नए आयाम तय करेंगी।जिलाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा आज प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नगर निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में नगर क्षेत्रान्तर्गत जल भराव की स्थ्ति उत्पन न होने पाये। उन्होंने सभी नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कूडा कही भी न पडा हुआ नजर न आए, उसके निस्तारण की निर्धारित स्थान पर समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि पोलिथिन पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिये अभियान चलायें साथ ही छापेमारी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि नालों की सफाई निरंतर जारी रहे और फील्ड में निकल कर स्वयं भी निरीक्षण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कूड़ा निस्तारण प्लान्टों में बिजली की वयव्स्था सुनिश्चित करें तथा सभी कूडा निस्तारण संयत्रों को आपरेशनल करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाईट्स निर्धारित समय पर ऑन-ऑफ के लिए ऑटोमेश व्यवस्था करें और किसी भी स्थान पर दिन में लाईट जलती हुई न पाई जाए।उन्होंने जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए कि अभियान चलाकर नालों की शत प्रतिशत रूप से सफाई कराएं और तालाबों की खुदाई भी सुनिश्चित की जाए, जिससे जल निकासी की व्यवस्था के साथ ही जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि स्ट्रीट वेन्डर को आत्मनिर्भर बनाने में उनका सहयोग करें और उनके लिए जगह तलाश कर अपने-अपने क्षेत्रों में स्ट्रीट वेन्डर जोन बनायें जो खूबसूरत भी हो जिससे वह अपनी रोजी रोटी सुकून से कमा सकें। उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना आवश्यक है, पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए दुकानों एवं वेंडरों आदि की चेकिंग करें और इसको जब्त करते हुए प्रयोग करने वालों पर जुर्माना भी लगाए।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सर्वप्रथम अपना परिचय देकर उपस्थित सभी नगर निकाय अध्यक्षों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उनको समाज की सेवा करने और निकाय क्षेत्र को विकसित, स्वच्छ, सुन्दर और समस्या रहित बनाने का सुअवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर पूरा उतरें और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि नगर सुन्दर और बेहतर होगा तो उनकी लोक प्रियता भी बढ़ेगी और जन सामान्य उनको पुनः सेवा के अवसर प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button