एकल आवास एवम् मछुआ आवास निर्माण सहायता के लाभार्थियों को योजना के लाभ से लाभान्वित करना जिला स्तरीय समिति सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल।

बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण सहायता के लिए जिले में पात्र आवेदकों का रेण्डमाईजेशन एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं निर्देशों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को योजना के लाभ से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना से आच्छादित न होने पाए। उन्होंने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत विभिन्न लाभप्रद कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें विशेष कर एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण सहायता, मछुआ बाहुल्य ग्रामों में स्ट्रीट लाईट तथा चिकित्सा सहायता प्रमुख परियोजनाएं मछुआरों एवं मत्स्य पालकों के लिए संचालित हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में सर्व प्रथम एकल आवास सहित मछुआ आवास, चिकित्सा सहायता, मछुआ बाहुल्य गांव में स्ट्रीट लाइट स्थापित कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि एकल आवास सहित मछुआ आवासों के निर्माण के लिए जिला बिजनौर को कुल 94 आवेदन ऑफ लाईन प्राप्त हुए, जिनका खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन एवं ग्राम सभा की खुली बैठक का प्रस्ताव कराया गया, जिसमें कुल 41 आवेदन पात्र तथा 53 आवेदन अपात्र पाये गये है। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।