रतनाल और मालिनी नदी पर बने पुल की मरम्मत के संबंध में संबंधित मंत्रालय को अवगत कराया गया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) हरिद्वार मार्ग स्थित दो पुलो की सड़क, रेलिंग मरम्मत आदि के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को अवगत कराया गया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया है कि एनएच 74 हरिद्वार मार्ग स्थित रतनाल और मालिनी नदी ( निकट…शमशान ) पर बने पुल जिनका एक सामरिक महत्व भी है वर्तमान में उक्त पुल खस्ता हालत में पड़े हुए है दोनो पुलो की रेलिंग जगह जगह टूटी पड़ी है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं इस कारण आने जाने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन पुलो से सेना के जवानों के ट्रको के अलावा महत्वपूर्ण वीआईपी और विभिन्न राज्यों की बसे और शैक्षिक संस्थानों के वाहन आदि गुजरते हैं इसके अलावा पुल के नीचे से गुजर रही नदी में भयंकर कचरा पुल के पिलरों के पास जमा पड़ा है जो कि पुल की सुरक्षा को भी प्रभावित कर रहा है वहीं रेलिंग टूटे जाने से और जगह-जगह पुल गड्ढे होने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा हर समय बना रहता है पत्र की प्रतिलिपि एनएच के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को भी भेजी गई हैं।