उत्तर प्रदेशमनोरंजनसामाजिक

आर्य सुगंध संस्थान के बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम दिखाकर अतिथियों का मन मोह लिया।

बिजनौर – ( मंडावली) आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का एक आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लियाआर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसडी एम नायक धामपुर मांगे राम चौहान जी वे आर्य सुगंध संस्थान की प्रबंधिका का कमलेश आर्य जी की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम थाना प्रभारी मंडावली विकास कुमार जी द्वारा दीप उज्जवल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई महिला दिवस पर क्षेत्र से आई महिलाओं का परबंधिका कमलेश आर्य जी ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत कियामंजू जोहरी जी वह अतर सिंह जी ने अपने शब्दों में बताया कि महिलाओं का हर क्षेत्र में काफी योगदान है महिलाएं शिक्षित होकर समाज की सेवा कर रही है वे नारी शक्ति के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुरुषों को नारी को आगे बढ़ाने में उनकासहयोग व सम्मान करना चाहिएआर्य सुगंध संस्थान के बच्चों ने तरह-तरह के कार्यक्रम दिखाकर अतिथियों का मन मोह लियाआयोजन के समय उपस्थित डॉ नीता सिंह जी आशा अग्रवाल जी बूंद की से सलिल आर्य जी राजेश बालियान जी कविता जी मीनाक्षी गुप्ता जी अर्चना आर्य जी सरल शेखावत जी प्रधानाचार्य गर्जना आर्य जी वे समस्त स्टाफ की देख रेखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुचि गुप्ता जी, आयशा सिद्दीकी जी, नीलम अग्रवाल, सुबोध महेंद्रा जी ,dr प्रतीक चौहान ,अर्पित त्यागी, उपस्थित रहे सभी अतिथि गण आतिथ्य व कार्यक्राम देख गदगद हो गए इस अवसर पर अध्यक्ष सुंदर कुमार गोयल जी , उपाध्यक्ष वैद्य ओम प्रकाश जी, प्रबंधिका कमलेश आर्या जी ने सभी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button