उत्तर प्रदेशदुर्घटना
टक्कर मारने वाली कार बरामद।

बिजनौर – ( कोतवाली देहात ) ग्राम पित्तनहेड़ी निवासी सतीश बिश्नोई तथा वीरेंद्र बिश्नोई शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। ग्राम करौंदा पचदू में स्थित भट्ठे के सामने कार ने दोनों को टक्कर मार दी थी। सतीश बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की जांच कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने 19 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कार की लोकेशन के आधार पर पुलिस मेरठ पहुंची। मेरठ के एक गैराज में कार खड़ी हुई मिली। कार का स्वामी अमरोहा का बताया जा रहा है। सीओ नगीना अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस कार को थाना कोतवाली देहात ले आई है।