उत्तर प्रदेशसामाजिक
लापता व्यक्ति का शव लटका मिला।

बिजनौर – ( चंदक ) थाना मंडावर क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी योगेन्द्र (45) पुत्र श्याम सिंह आठ अगस्त से घर से लापता था। परिजन युवक की तलाश में जुटे थे। मंगलवार की देर सायं एक ग्रामीण को गांव निवासी रिंकू के खेत में बिजली के खंबे पर एक युवक का शव लटका देखा, जिसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। शव की शिनाख्त योगेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना लग रहा है, जिसमें से बेहद दुर्गंध आ रही थी। मंडावर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक का छोटा भाई नमामि गंगे के जिला संयोजक पद पर है। मृतक युवक किसान था। पुलिस के अनुसार मंगलवार को ही थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी l